सरकारी विद्यालयों में हिन्दी शिक्षक की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। विद्यालय शिक्षा विभाग, मिजोरम सरकार द्वारा 665 हिन्दी शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार की जानी है और उम्मीदवारी की नियुक्ति संविदा का अवधि की समाप्ति के बाद स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।
पदों की संख्या
665 पद
पदों का विवरण
सीएसएस हिन्दी शिक्षक (हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल)
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 29 सितम्बर 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 14 अक्टूबर 2020
वेतनमान
30 हजार रुपये प्रतिमाह
योग्यता
हाई स्कूल हिन्दी शिक्षक के लिए — भारत सरकार या मिजोरम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिन्दी प्रवीण (मिजोरम)/माध्यमा (इलाहाबाद)/आर.बी. रत्न (वर्धा) या इसके समकक्ष योग्यता। साथ ही, सामान्य शिक्षा में स्नातक डिग्री के साथ हिन्दी शिक्षक पारंगत /बीएड। या हिन्दी एक विषय के साथ सामान्य शिक्षा में स्नातक डिग्री और हिन्दी शिक्षण पारंगत/बीएड डिग्री।
मिडिल स्कूल हिन्दी शिक्षक के लिए — भारत सरकार या मिजोरम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिन्दी प्रवीण (मिजोरम)/माध्यमा (इलाहाबाद)/आर.बी. रत्न (वर्धा) या इसके समकक्ष योग्यता। साथ ही, सामान्य शिक्षा में स्नातक डिग्री के साथ हिन्दी शिक्षक पारंगत /बीएड। या हिन्दी एक विषय के साथ सामान्य शिक्षा में स्नातक डिग्री और सामान्य शिक्षा में एचएसएसएलसी या समकक्ष योग्यता के साथ हिन्दी शिक्षा प्रवीण / हिन्दी शिक्षण पारंगत।
कैसे करे आवेदन
मिजोरम शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर जारी विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना के साथ दिये गये आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन जमा करा सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 200 रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 150 रुपये
आधिकारिक वेबसाइट
https://schooleducation.mizoram.gov.in/
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
Add Comment