केरल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केल्ट्रॉन) ने इंजीनियर ट्रेनी, मैनेजर, ऑफिसर और अन्य के 102 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
पदों की संख्या
102 पद
पदों का विवरण
प्रबंधक – 1 पद
प्रबंधक (एचआर) – 1 पद
सहा. प्रबंधक (पर्चेज) – 3 पद
सीनियर इंजीनियर – 7 पद
सीनियर ऑफिसर (एचआर) – 4 पद
सीनियर ऑफिसर – 2 पद
इंजीनियर – 13 पद
अधिकारी (वित्त) – 5 पद
इंजीनियर / ऑफिसर (सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट) – 16 पद
इंजीनियर ट्रेनी – 50
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 25 नवंबर 2020
आयु सीमा एवं योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवारों का आयु सीमा एवं योग्यता पदानुसार अलग अलग निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कैसे करे आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार केल्ट्रॉन की ऑफिशियल वेबसाइट, keltron.org पर या सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवेलपमेंट (सीएमडी), तिरूवनंतपुरम की ऑफिशियल वेबसाइट, cmdkerala.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://drive.google.com/file/d/1UjW2Z7503spKROUnFrscd8da25ng7Z4K/view
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
https://legacy.megaexams.com/cmd/keltron/
Add Comment