भारतीय सेना द्वारा जज एडवोकेट जनरल ब्रांच में जेएजी एंट्री स्कीम के तहत अप्रैल 2021 में शुरू होने वाले 26वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) कोर्स के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन के अनुसार आर्मी जेएजी अप्लीकेशन 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 13 अक्टूबर 2020 को दोपहर 3 बजे से आरंभ होने जा रही है। भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल ब्रांच में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले योग्य उम्मीदवार आर्मी जेएजी भर्ती 2020 के लिए आवेदन सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर विजिट करके अप्लाई कर पाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 नवंबर 2020
आयु सीमा
21 से 27 वर्ष।
योग्यता
भारतीय सेना के जज एडवोकेट जनरल ब्रांच में जेएजी एंट्री स्कीम के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) पाने के लिए निर्धारित योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक के बाद तीन वर्षीय एलएलबी डिग्री या 12वीं के बाद पांच वर्षीय एलएलबी डिग्री है। साथ ही, उम्मीदवारों को एलएलबी में कम से कम 55 फीसदी अंक अर्जित किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसे ऑल इंडिया किसी राज्य के बार काउंसिल से रजिस्टर्ड होना चाहिए।
कैसे करे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
आर्मी जेएजी एंट्री स्कीम के लिए उम्मीदवारों का एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का शार्टलिस्टिंग उनके आवेदन के विवरणों के आधार पर की जाएगी। एसएसबी इंटरव्यू दो चरणों होता है और पूरी प्रक्रिया 5 दिनों तक चलती है। एसएसबी द्वारा रिकमेंड किये गये और मेडिकल रूप फिट घोषित उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग लेटर सेना द्वारा जारी किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट
https://joinindianarmy.nic.in/Default.aspx?id=156&lg=eng&
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/JAG_WOMAN__26.pdf
https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/JAG_MEN__26.pdf
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
https://joinindianarmy.nic.in/registration.htm
Add Comment