DRDO -डिफेन्स मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और रिसर्च एसोसिएट (RA) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पदों की संख्या
21 पद
पदों का विवरण
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)
मेटालर्जी/मटेरियल साइंस – 13 पद
फिजिक्स – 01 पद
केमिस्ट्री – 01 पद
मेकेनिकल – 03 पद
रिसर्च एसोसिएट (RA)
मेटालर्जी/मटेरियल साइंस – 01 पद
फिजिक्स – 01 पद
केमिस्ट्री – 01 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 02 जनवरी 2021
आयु सीमा
28 वर्ष से लेकर 35 वर्ष
योग्यता
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)
मेटालर्जी/मटेरियल साइंस – मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech।
फिजिक्स – प्रथम श्रेणी से फिजिक्स में एमएससी।
केमिस्ट्री – प्रथम श्रेणी से केमिस्ट्री में एमएससी।
मेकेनिकल – मेकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से BE/B.Tech.
रिसर्च एसोसिएट (RA)
मेटालर्जी/मटेरियल साइंस – प्रथम श्रेणी के साथ एमई/एमटेक के साथ 3 वर्षों का अनुभव या मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग /मटेरियल साइंस एवं इंजीनियरिंग में 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
फिजिक्स – प्रथम श्रेणी से एमएससी के 3 वर्षों का अनुभव या फिजिक्स में पीएचडी होना चाहिए।
केमिस्ट्री – प्रथम श्रेणी से एमएससी के साथ 3 वर्षों का अनुभव या पीएचडी।
कैसे करे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार DRDO -DMRL भर्ती 2020 के लिए 02 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://www.drdo.gov.in/sites/default/files/career-vacancy-documents/DMRL_JRF_AD_0.pdf
कृपया विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।
Add Comment