डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (डॉ. आरएमएल) ने स्टाफ नर्स, एमटीएस, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पदों की संख्या
10 पद
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर: 01 पद
सीनियर रेजिडेंट: 02 पद
स्टाफ नर्स: 04 पद
एमटीएस: 02 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर सह रिकॉर्ड क्लर्क: 01 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि – 05, 06, 07 और 08 अक्टूबर 2020
आयु सीमा
18 वर्ष से 37 वर्ष से अधिक नहीं.
सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग – अलग हैं
योग्यता
सीनियर रेजिडेंट – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोचिकित्सा में एमडी / डीएनबी होना चाहिए. उम्मीदवार को दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
स्टाफ नर्स – भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी. (ऑनर्स।) नर्सिंग / बी.एससी. या इंडियन नर्सिंग काउंसिल / स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी.
डेटा एंट्री ऑपरेटर-कम- रिकॉर्ड क्लर्क – उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 02 वर्ष का अनुभव या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
एमटीएस – उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
कैसे करे आवेदन
उम्मीदवार 05, 06, 07 और 08 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता (टीए) / महंगाई भत्ता (डीए) स्वीकार्य नहीं है.
आधिकारिक वेबसाइट
https://rmlh.nic.in/index.aspx
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://rmlh.nic.in/WriteReadData/LINKS/vacancyb00aef73-a410-45f8-843e-b9b97af11fe4.pdf
कृपया विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।
Add Comment