DESK : बिहार पुलिस में दारोगा (Sub Inspector) और सार्जेंट (Sargent) के पदों पर हो रही बहाली का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. इसलिए लिए तैयारी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते दारोगा (SI) भर्ती का रिजल्ट आ सकता है.
आपको बता दें कि बिहार पुलिस में दारोगा (Sub Inspector) और सार्जेंट (Sargent) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर को किया गया था. काफी लंबे समय से दारोगा अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब अगले सप्ताह तक नतीजों के घोषित होने के आसार हैं.
शुक्रवार को BPSSC ने ताजा नोटिस जारी कर बताया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक और परिचारी के रिक्त पदों के विरुद्ध जारी किये गये विज्ञापन संख्या – 3/2020 के लिए 26 दिसंबर 2021 (रविवार) को संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की के बाद पता चला है कि कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन पत्र भरा है, जो विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है.
इसलिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा ऐसे सभी 682 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र को अस्वीकृत किया गया है. यानी कि आयोग ने ऐसे कैंडिडेट्स का एप्लीकेशन रद्द कर दिया है. आयोग के इस लेटेस्ट अपडेट से पता चला है कि रिजल्ट पर काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही बिहार दारोगा भर्ती का नतीजे घोषित हो सकते हैं.
गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा (Bihar Police Result) में 6 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. दरोगा भर्ती व सार्जेंट भर्ती के लिए कुल 2213 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. हालांकि फरवरी मध्य तक रिजल्ट के जारी होने की संभावना है. बता दें कि कुल 2213 भर्ती में से 1998 पद दारोगा और सार्जेंट के पद के लिए 215 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी.
प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद दारोगा और सार्जेंट भर्ती मुख्य परीक्षा कराई जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारियों में पुलिस अवर सेवा आयोग जुटेगा. हालांकि अगर कोरोना संक्रमण फैलता रहा तो मुख्य परीक्षा में देरी हो सकती है.