DESK: आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) के अंतर्गत आने वाली कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी. इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्त पदों की संख्या 55 है. कैंडीडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। गलत जानकारी भरने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा.
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कंपनी द्वारा मांगी गई शैक्षिक योग्यता की शर्तें पूरी करनी होंगी.
पदों की संख्या – 55
पदों का विवरण –
एमटीएस – 32 पद
हाउस कीपिंग स्टाफ – 20 पद
माली – 1 पद
सुपरवाइजर – 1 पद
गार्बेज कलेक्टर – 1 पद
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 10/12/2021
योग्यता –
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं हाउस कीपिंग स्टाफ, माली और गार्बेज कलेक्टर पद के लिए कम से कम पांचवी पास होना चाहिए. सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन है.
कैसे करे आवेदन –
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जा कर ‘करियर सेक्शन’ में जाएं और फिर
‘पंजीकरण फॉर्म (ऑनलाइन)’ पर क्लिक करें
स्टेप 2: विज्ञापन संख्या चुनें
स्टेप 3: मूल विवरण दर्ज करें
स्टेप 4: शिक्षा विवरण / कार्य अनुभव दर्ज करें
स्टेप 5: स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें
स्टेप 6: आवेदन पूर्वावलोकन या संशोधित करें
स्टेप 7: भुगतान ऑनलाइन मोड (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से) करें
स्टेप 8: अपने स्कैन किए गए दस्तावेज़ों को एप्लीकेशन फॉर्म के अंतिम पन्ने पर दिए गए ईमेल आईडी पर ईमेल करें
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग/ओबीसी वर्ग – 750 रुपए
एससी/एसटी/दिव्यांग/इडब्लूएस वर्ग – 450 रुपए
सैलरी – एमटीएस पद के लिए 17,537 रुपए प्रति माह, हाउस कीपिंग स्टाफ के लिए 15,908 रुपए प्रति माह, माली के लिए 15,908 रुपए प्रति माह, सुपरवाइजर के लिए 20,976 रुपए प्रति माह और गार्बेज कलेक्टर के लिए 15,908 रुपए प्रति माह है.
आधिकारिक वेबसाइट – becil.com
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – https://www.becil.com/uploads/vacancy/4f42b4eb440135364edca0e2cb0da57e.pdf