अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पदों की संख्या
123 पद
पदों का विवरण
सबइंस्पेक्टर(सिविल पुलिस) – 120
सबइंस्पेक्टर(IRBn) – 03
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 06 नवंबर 2020
आयु सीमा
21 वर्ष से 26 वर्ष
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.
शारीरिक पात्रता (फिजिकल एलिजीबिलिटी) विवरण
पुरुष – ऊंचाई (न्यूनतम)
नॉनएपीएसटी- 165 सेमी
एपीएसटी- 160 सेमी
महिला – ऊंचाई (न्यूनतम)
नॉन एपीएसटी – 157 सेमी
एपीएसटी – 152 सेमी
चयन प्रक्रिया
चयन शारीरिक दक्षता टेस्ट और शारीरिक मानक टेस्ट के आधार पर किया जाएगा और उसके बाद लिखित परीक्षा
कैसे करे आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क
एपीएसटी – 100 / -रूपए
अन्य – 150 / -रूपए
आधिकारिक वेबसाइट
https://appsc.gov.in/Index/institute_home/ins/RECINS001
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://appsc.gov.in/upload/P750379_RECINS001/Advt_for_Sub_inspector.pdf
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
https://appsc.gov.in/Index/institute_home/ins/RECINS001
कृपया विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।
Add Comment