केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने कॉन्सटेबल के 1541 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की तिथि जल्द ही समाप्त होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे एसएसबी के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानि 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
1541 पद
पदों का विवरण
कॉन्सटेबल के विभिन्न पद (ड्राइवर, कारपेंटर, प्लंबर, वाशरमैन, बार्बर व अन्य में कॉन्सटेबल रैंक पर ट्रेड्समेन पदों के लिए)
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 27 सितंबर 2020
आयु सीमा
18 से 23/25/27 वर्ष। पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गयी है।
योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण की हो और सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। वहीं, ड्राइवर रिक्तियों के लिए 10वीं के साथ-साथ वैध हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी प्राप्त किया होना चाहिए।
कैसे करे आवेदन
इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन का सकते हैं। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढें।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से किया जा सकता है। एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19114_3_2021b.pdf
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
Add Comment