DESK : बैंकिंग सेक्टर में अपने करियर की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने साल 2022-23 के लिए एग्जाम कैलेंडर (Exam Calendar) जारी कर दिया है. वैसे कैंडीडेट्स जो बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये कैलेंडर काफी अहम है. कैलेंडर के मुताबिक सभी परीक्षाओं (Banking Exams) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन किया जायेगा .
इसमें ये भी बताया गया है कि प्री और मेंस के लिए केवल एक ही बार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. वहीं उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर सकते है. वहीं प्री एग्जाम ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 की अहम तारीखें भी घोषित की गई है. जिसमें सात अगस्त,13 अगस्त, 14 अगस्त, 20 अगस्त और 21 अगस्त है.
इसके साथ ही सिंगल एग्जाम ऑफिसर स्केल 2 और 3 की अहम तारीख 24 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है. मेन एग्जाम ऑफिसर स्केल 1 के लिए 24 सितंबर 2022 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए 1 अक्टूबर 2022 रखी गई है.
वहीं उम्मीदवारों को आवेदक की फोटो (जेपीईजी फाइल 20kb से 50kb तक), आवेदक के हस्ताक्षर (जेपीईजी फाइल 10kb से 20kb तक), आवेदक का थंब इंप्रेशन(जेपीईजी फाइल 20kb से 50kb तक), विज्ञापन में दिए गए फॉरमेट के मुताबिक हस्तलिखित घोषणा पत्र ( जेपीईजी फाइल 50 Kb से 100 Kb तक) का होना अनिवार्य है.