DESK: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police Force, ITBP) ने 10 + 2 हेड कांस्टेबल पुरुष / महिला / LDCE भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कोई भी उम्मीदवार जो इस ITBP 10+2 हेड कांस्टेबल भर्ती में रुचि रखता है और पात्रता को पूरा करता है वह 08 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इस भर्ती से जुड़ी अन्य जरुरी डिटेल्स इस पोस्ट में आगे दी गयी है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
कुल पदों की संख्या – 248 पद
रिक्त पदों का विवरण
Head Constable / CM (Direct) Male – 135 पद
Head Constable / CM (Direct) Female – 23 पद
Head Constable / CM (LDCE) – 90 पद
योग्यता –
Head Constable / CM (Direct) (महिला/पुरुष) – अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही टाइपिंग स्पीड: 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी या 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी होनी चाहिए.
Head Constable / CM (LDCE) – ये बहाली केवल ITBPF सेवारत कार्मिकों के लिए है.
विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 25 वर्ष (Direct)
अधिकतम – 35 वर्ष (LDCE)
विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 8 जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 7 जुलाई 2022
फी –
Gen / OBC/ EWS – 100/-
SC / ST / Exs – 0/-
महिला (सभी वर्ग) – 0/-
आधिकारिक वेबसाइट – http://itbpolice.nic.in/
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://www.sarkariresults.org.in/wp-content/uploads/2022/05/itbp-head-constable-sarkariresult_com.pdf