DESK : इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने अकाउंट्स ट्रेनी और एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इक्षुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया जारी है और 15 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है.
पदों का विवरण –
अकाउंट्स ट्रेनी
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (एजीटी)
अकाउंट्स ट्रेनी
योग्यता – ट्रेनी इंटर पास और कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी – चयन होने पर ट्रेनिंग एक वर्ष की होगी. इस दौरान हर माह 36 हजार रूपए मिलेंगे. इसके बाद 40000-75000 प्रति माह सैलरी मिलेगी. सालाना 9 लाख का पैकेज होगा.
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (एजीटी)
योग्यता – बीएससी एग्रीकल्चर फुल टाइम रेगुलर डिग्री. जनरल व ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के 60 फीसदी मार्क्स व एससी एसटी कैटेगरी के युवाओं के लिए 55 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है.
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (एजीटी) पद के लिए बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री धारक युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भी अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है.
सैलरी – इन पदों के लिए 37000-70000 प्रति माह सैलरी मिलेगी. ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 33000 रुपये मिलेंगे. इसके बाद 37000-70000 का वेतनमान होगा.
चयन
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. देश भर के विभिन्न शहरों में यह परीक्षा होगी.
अभ्यर्थियों को अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी. इसके साथ-साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के प्रमाणपत्र भी अपलोड करने होंगे. एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए ईमेल व मोबाइल नंबर के जरिए अभ्यर्थियों से संपर्क किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट – www.iffco.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – यहां क्लिक करें
आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक – aavedan.iffco.coop