ARA : बिहार (BIHAR) के आरा में होमगार्ड (Home Guard) के उम्मीदवारों केलिए अच्छी खबर सामने आई है. जिले में होमगार्ड की बहाली के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. होमगार्ड की नौकरी में आस लगाए नौजवानों के लिए यह सुनहरा मौका मिला है. बता दें कि बहाली 2006 की है, जो उच्च न्यायालय के आदेश पर हो रही है.
जानकारी के मुताबिक बहाली को लेकर तिथि (DATE) भी घोषित कर दी गई है. जिले के सहार और संदेश के लिए 12 अप्रैल, गड़हनी और चरपोखरी के लिए 13 अप्रैल, तरारी और अगिआंव प्रखंड के लिए 16 अप्रैल, शाहपुर और बिहिया के लिए 18 अप्रैल, उदवंतनगर और जगदीशपुर के लिए 19 अप्रैल, बरहरा और कोईलवर 20 अप्रैल, पीरो और आरा शहर का 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को आरा सदर का होगा.
जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार सभी अभ्यर्थी अपने प्रखंड के निर्धारित डेट पर सुबह 7 बजे पावती रसीद, आधार कार्ड, हाल का खींचा हुआ फोटो लेकर न्यू पुलिस लाइन के मैदान में शारीरिक दक्षता के लिए उपस्थित होंगे. बता दें कि बहुत साल से होमगार्ड की बहाली नहीं होने से इसका प्रतिकूल असर कानून व्यवस्था पर पड़ रहा है. इसके साथ ही पद स्वीकृत होने के बावजूद लोग नौकरी से वंचित हो गये हैं. जिले में सेना अर्धसैनिक बल पुलिस और होमगार्ड बहाली के लिए यहां के युवाओं में क्रेज रहा है.