DESK : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत दो लाख सात हजार 132 छात्राओं को अब प्रोत्साहन राशि नए साल में ही मिल पायेगी. 25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक (Graduate) पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के 25-25 हजार रुपये और चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्नातक पास छात्राओं को 50-50 हजार रुपये दिए जायेंगे.
इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को 31 दिसंबर तक लंबित आवेदनों को सत्यापन करने का अल्टीमेटम दिया है. इस योजना के क्रियान्वयन में सबसे बड़ी बाधा है कि विश्वविद्यालय ने अंगीभूत कॉलेजों, संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों और अल्पसंख्यक कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्राओं के प्रमाणपत्रों का सत्यापन लटका हुआ है. शिक्षा विभाग ने सभी कुलसचिवों को हिदायत दी है कि जो भी तय समय पर आवेदनों का सत्यापन नहीं करेगा, उनपर अनुशासिनक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी में 68554, मुजफ्फरपुर में 44566, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा में 25222, वीर कुवेर सिंह कॉलेज आरा में 24210, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 17423, तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में 13299, जेपी यूनिवर्सिटी छपरा में 10824, पटना विश्वविद्यालय में 729, आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय में 224, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 97, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में 1162, नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 127, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में 127, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया में 14, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में 50, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में 5 और इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में 537 स्नातक पास छात्राओं के आवेदन अब तक लंबित है.