DESK : सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. ईसीजीसी लिमिटेड (ECGC Limited) ने पीओ के 75 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन कल जारी किया गया है और आवेदन भी आरम्भ हो चुके हैं.
आपको बता दें इस भर्ती के लिए केवल एक लिखित परीक्षा ली जाएगी. जिसमें 2 पेपर होंगे. एक मल्टीप्ल चॉइस जबकि दूसरा सब्जेक्टिव. लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जाकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
कुल पदों की संख्या – 75
रिक्त पदों का विवरण
जनरल – 34
EWS – 07
OBC – 13
SC – 11
ST – 10
योग्यता – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 21 वर्ष
अधिकतम – 30 वर्ष
आयु सीमा में ECGC PO बहाली नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 21 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 20 अप्रैल 2022
लिखित परीक्षा की तिथि – 29 मई 2022
फी –
GEN – 850 रूपए
SC/ST/PWBD – 175 रूपए
आधिकारिक वेबसाइट – ecgc.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – ecgc.in/english/ECGCrecruitment.pdf