DESK : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा 2021 (CTET 2021) अंतिम समय में रद्द कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जानी थी. कहा जा रहा है कि सर्वर डाउन होने की वजह से परीक्षा कैंसिल कर दी गई है.
सीबीएसई की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन एग्जाम सेंटर से अभ्यर्थियों को लौटाया जा रहा है. देश के कई शहरों में अभ्यर्थी हंगामा भी कर रहे हैं. ट्विटर से जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि नाराज अभ्यर्थियों ने देहरादून-दिल्ली हाइवे को भी जाम कर दिया है.
गौरतलब हो कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) 16 दिसंबर को प्रस्तावित थी. आज बच्चे एडमिट कार्ड निकाल कर एग्जाम देने पहुंचे थे. एग्जाम सेंटर के बाहर वह इंतजार कर रहे थे लेकिन तभी प्रबंधन द्वारा बोर्ड पर नोटिस लगाकर यह जानकारी दी गई कि टेक्नीकल गड़बड़ी के कारण आज परीक्षा नहीं ली जा सकती है. परीक्षा कब होगी, इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.