PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. BSEB कार्यालय से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने इंटर का परिणाम जारी किया. मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे. छात्र अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कक्षा 12 परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2022) आज दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया गया. कक्षा 12 की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 12th Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 6 लाख 83 हजार 920 छात्र और 6 लाख 41 हजार 829 छात्राएं शामिल थीं. आर्ट्स में 79.3 % बच्चे पास हुए हैं. जिसमें 81.28 % लड़कियां और 76.66 लड़के पास हुए हैं.
कॉमर्स में 93.99 % लड़कियां और 88.12 % लड़के पास हुए हैं. कुल मिलाकर वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इसबार साइंस में 83.7 % लड़कियां और 77.89 % लड़के पास हुए हैं. कुल मिलाकर विज्ञान संकाय में लगभग 79% प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. सभी संकायों को मिलाकर इसबार 80.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड ने लगातार तीसरी बार देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है. इंटर परीक्षा समाप्त होने के महज 29 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया. अगर मूल्यांकन की बात करें तो मूल्यांकन समाप्त होने के छह दिनों के अंदर रिजल्ट की घोषणा हो गई. बिहार बोर्ड की मानें तो 2021 की तुलना में इस बार 10 दिन पहले रिजल्ट की घोषणा हुआ. इंटर परीक्षा 2021 का रिजल्ट 26 मार्च को घोषित किया गया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट :
BSEB ने सभी विषयों के लिए BSEB इंटर क्लास 12वीं की आंसर-की पहले ही जारी कर दी थी. छात्रों को बिहार बोर्ड 12वीं की आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की भी अनुमति दी गई थी. आज जारी हुआ रिजल्ट आंसर-की में विसंगतियों पर विचार करने के बाद घोषित किया गया है.
आपको बता दें, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. सबसे ज्यादा विज्ञान और कला संकाय में परीक्षार्थी थे. बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों संकायों- साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आज ही जारी किया गया है. परीक्षा के बाद 24 फरवरी से 10 मार्च तक मूल्यांकन किया गया. इससे पहले 50 प्रश्नों की ओएमआर शीट की जांच बोर्ड द्वारा की गयी थी. इस खबर में नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक किया जा सकता है (How To Check Bihar Board Results 2022)
ऐसे देखें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
1.रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2.अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए ‘Result 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
3.अब रोल नंबर और रोल कोड जैसे जरूरी विवरण भरकर सबमिट कर दें.
4.बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 (Bihar Board Inter Result 2022) स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.रिजल्ट अच्छी तरह से चेक कर लें, फिर डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Bihar Board Intermediate Result 2022 सबसे पहले इन लिंक्स पर कर पाएंगे चेक
- biharboardonline.bihar.gov.in
- secondary.biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com
- biharboardonline.com