PATNA : बिहार (Bihar) के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. योग्य और इक्षुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर के आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
कुल पदों की संख्या – 107
रिक्त पदों का विवरण
अस्सिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर (Assistant Town Planning Supervisor)
जनरल – 43
EWS – 11
EBC – 19
OBC – 13
BC महिला – 03
SC – 17
ST – 01
योग्यता – रिमोट सेंसिंग में बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स और शहरी और क्षेत्रीय अध्ययन में जीआईसी स्पेशलाइजेशन / प्लानिंग में मास्टर / टाउन प्लानिंग में मास्टर / रीजनल प्लानिंग में मास्टर / अर्बन प्लानिंग में मास्टर / सिटी प्लानिंग में मास्टर / कंट्री प्लानिंग में मास्टर / समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 21 वर्ष
अधिकतम (पुरुष) – 37 वर्ष
अधिकतम (महिला) – 40 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 6 अप्रैल 2022
फी –
जनरल / OBC/ अन्य राज्यों के उम्मीदवार – 750/-
SC / ST / PH – 200/-
महिला उम्मीदवार (Bihar Dom.) – 200/-
आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-03-11-05.pdf