PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों को नीतीश सरकार ने नए साल का बड़ा गिफ्ट दिया है। दरअसल सरकार ने बीपीएससी परीक्षा में सफल 1241 अभ्यर्थियों को विभागों का आवंटन कर दिया है। इस खबर में नीचे सफल उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी हुई है।
शुक्रवार की देर रात नए साल, 2022 के आगमन से से ठीक पहले बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना दी गई। नीतीश सरकार ने यह बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंत (असैनिक) के अंतर्गत कुल 7 विभागों में, यानी कि पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना एवं विकास विभाग में 1241 सफल अभ्यर्थियों की पोस्टिंग की गई है। कैंडिडेट्स को ये सात विभाग आवंटित किए गए हैं।
गौरतलब हो कि हाल ही में सात विभागों में सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए 1241 उम्मीदवारों की सूची बीपीएससी ने पथ निर्माण विभाग को सौंप दी थी। पथ निर्माण विभाग ने निर्णय लिया था कि उम्मीदवारों को विभागों का आवंटन मेरिट कम च्वाइस के सिद्धांत पर किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग द्वारा इसके लिए सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन च्वाइस मांगा गया था।
इसके लिए बहुत जल्द विभाग द्वारा वेबसाइट पर लिंक जारी किया गया था। ऐसे में उम्मीदवारों को पथ निर्माण विभाग की बेवसाइट का अवलोकन कर निर्देशों का पालन करना था। उन्हें बताया गया था कि पथ निर्माण विभाग में 236 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति होनी है।
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा था कि बिहार सरकार के सभी सात विभागों में सहायक अभियंताओं की नियुक्ति होनी है। बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 2/17 के अंतर्गत सहायक अभियंता के पद पर नियुक्ति के लिए 1241 उम्मीदवारों की सूची पथ निर्माण विभाग को प्राप्त हो गई थी और अब विभागों का आवंटन कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी 2021 को घोषित कर दिया गया था। लिखित परीक्षा परिणामों के बाद 3107 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया था। इंटरव्यू का आयोजन 22 फरवरी 2021 से 19 मार्च 2021 तक किया गया था।
इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों का कोविड टेस्ट किया गया था। जिसमें 75 उम्मीदवार कोविड पॅाजिटिव पाए गए थे। इन 75 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन बाद में 25 जून से 27 जून तक किया गया था। आपको ये भी बता दें कि बीपीएससी के इतिहास में पहली बार इतनी अधिक संख्या में असैनिक अभियंताओं का चयन किया गया है।
सबसे अधिक रिक्तियां जल संसाधन विभाग में होनी हैं। जल संसाधन विभाग में 284 पदों पर भर्तियां होनी हैं। योजना एवं विकास विभाग में 270 पदों पर, ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) में 250 पदों पर, पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) में 236 पदों पर भर्तियां होनी हैं। सबसे कम भर्तियां लघु जल संसाधन विभाग (PHED) में होनी हैं। इस विभाग में महज 31 पदों को भरा जाएगा।
यहां देखिए पूरी लिस्ट –