DESK : बैंक की नौकरी के लिए इक्षुक युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 159 शाखा प्राप्य प्रबंधक बीआरएम (Branch Receivable Manager BRM) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए इक्षुक हो वो ऑनलाइन माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले महीने की 14 तारीख तक जारी रहेगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें.
कुल पदों की संख्या – 159 पद
रिक्त पदों का विवरण
जनरल – 68
EWS – 15
OBC – 42
SC – 23
ST – 11
राज्य के अनुसार रिक्त पदों की जानकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
योग्यता – अभ्यर्थियों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 23 वर्ष
अधिकतम – 35 वर्ष
BOB Branch Receivable Manager Recruitment नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 25 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अप्रैल 2022
फी –
General / OBC/ EWS – 600/-
SC / ST – 100/-
सभी वर्ग की महिला / PH – 100/-
आधिकारिक वेबसाइट – bankofbaroda.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites/India/Career/detailed-advertisement-brm-24-03-2022-24-19.pdf