PATNA : बिहार (Bihar) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार सरकार के कृषि विभाग में 2667 पदों पर बंपर बहाली आने वाली है. खुद विभाग के मंत्री और आरा सीट से बीजेपी के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि विभाग में 2667 विभिन्न पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी. प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के 774 पद, सहायक निदेशक (शष्य), कोटि-1 वर्ग-2 के 89 पदों का रोस्टर क्लियरेंस करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को अनुशंसा भेज दी है.
इसके अलावा कृषि समन्वयक के 1470 पद, उद्यान सेवक (माली) के 247 पद और उद्यान लिपिक के 87 पदों का रोस्टर क्लियरेंस करते हुए कर्मचारी चयन आयोग को कृषि विभाग द्वारा अनुशंसा भेजी गई है.
यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को नवनियुक्त बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य), वर्ग-2 के पदाधिकारियों का बामेती, पटना में आयोजित प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर दी.