PATNA : बिहार पुलिस (Bihar Police) में सिपाही बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया गया है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मंगलवार को परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना जारी कर दी है. चयन पर्षद द्वारा जारी सूचना के मुताबिक सिपाही बहाली की 28 जनवरी से 4 फरवरी तक होनेवाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित किया गया है.
माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. हालांकि 9 फरवरी से होनेवाली शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी.
गौरतलब है कि बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए वर्ष 2020 में विज्ञापन निकाला गया था. बीते साल 14 और 21 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी.