PATNA: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी और अंग्रेजी) परीक्षा 2022 के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रथम वर्ष और उत्तीर्ण वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल होंगे।
आवेदन 18 अप्रैल से पांच मई तक भराया जायेगा। इसे आईटीआई के प्राचार्य भरेंगे। इसके लिए प्राचार्य को यूजर आईडी और पासवर्ड बोर्ड ने भेज दिया है। आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ा वर्ग के लिए 1170 और अनूसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 945 रुपये हैं।
अधूरा और त्रुटिपूर्ण आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा। परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली में सौ अंक हिन्दी और दूसरी पाली में सौ अंक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। सौ अंक में 50 अंक वस्तुनिष्ठ और 50 विषयानिष्ठ होंगे। उत्तीर्णता के लिए दोनों विषयों में अलग-अलग 30-30 अंक लाने होंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in