DESK : बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. यहां धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन, एमएसएमई और कॉरपोरेट क्रेडिट विभागों के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य और इक्षुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुडी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करें.
कुल पदों की संख्या – 250 पद
रिक्त पदों का विवरण –
जनरल – 103
OBC – 67
EWS – 25
SC – 52
ST – 03
योग्यता – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduate) डिग्री होनी चाहिए. साथ ही हिंदी / उर्दू / संस्कृत में से किसी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 28 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 5 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 15 मार्च 2022
फी –
जनरल / OBC / EWS – 450/-
SC / ST / PH – 100/-
आधिकारिक वेबसाइट – barodaupbank.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://www.barodaupbank.in/webdata/pdf/2022/Final_detailed_advt_15_47.pdf