PATNA : बिहार (Bihar) के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का 2022 हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया गया है. राज्यपाल फागू चौहान ने नये साल का अवकाश कैलेंडर जारी किया. राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की मुहर के बाद संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता ने अवकाश कैलेंडर जारी किया. नए अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, 2022 में 82 दिन छुट्टी रहेगी.
आपको बता दें कि राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की मुहर के बाद संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता ने अवकाश कैलेंडर जारी किया. इस कैलेंडर के मुताबिक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारियों के लिए वर्ष 2022 में 82 दिन का अवकाश रहेगा. इनमें रविवार की संख्या 8 है, जबकि इसे छोड़कर अवकाश के कुल 74 दिन हैं.
गर्मी की छुट्टी पूर्ववत 1 से 30 जून तक 30 दिनों की होगी. शेष पर्व-त्योहारों, जयंती और अन्य अवसरों को मिलाकर कुल 52 दिन का अवकाश होगा. नये साल में वसंत पंचमी 5 फरवरी, महाशिवरात्रि 1 मार्च, होली पर 16 से 19 मार्च तक अवकाश रहेगा.
दुर्गापूजा के कलश स्थापना को लेकर 26 सितम्बर को छुट्टी रहेगी. महात्मा गांधी की जयंती से 5 अक्टूबर तक दुर्गापूजा पर 5 दिन का अवकाश रहेगा. अवकाश तालिका पटना विवि, पाटिलपुत्र विवि और मुंगेर विवि के कुलपतियों की कमेटी की अनुशंसा पर घोषित की गई है. इस खबर में नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.