DESK : मोहाली टेस्ट कल से शुरू होने वाला है. ये टेस्ट भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के लिए भी बेहद खास है. विराट कोहली (Virat Kohli) मोहाली के मैदान पर कल कदम रखते हैं 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 71वें खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक वर्ल्ड वाइड क्रिकेट में 70 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेला है. जिसमें सबसे अधिक इंग्लैंड के 15 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेला है.
विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल होने के साथ कुछ और रिकार्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं. कोहली के 100वें टेस्ट के साथ ’71’ नंबर का खास कनेक्शन है. जैसा की आप जानते हैं कोहली दुनिया के 71वें क्रिकेटर बनने वाले हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेला है. इस के साथ ही कोहली के पास अपने क्रिकेट करियर का 71वां शतक बनाने का मौका भी होगा.
विराट कोहली के अब तक के क्रिकेट करियर में कुल 70 शतक हैं. जिसमें उन्होंने 43 शतक एकदिवसीय मुकाबलों में जड़े हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके 27 शतक हैं. अपने 100वें टेस्ट में उनके पास अपने क्रिकेट करियर का 71वां शतक जड़ने का मौका होगा. दिलचस्प बात ये भी है की 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल 11 क्रिकेटर्स में से किसी ने भी अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ा है. वहीं अब तक केवल 9 ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में सैकड़ा लगाया है. जबकि जो रुट (Joe Root) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगायी है. उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ 218 रनों की पारी खेली थी.
आपको बता दें, विराट कोहली करीब पिछले ढाई साल से शतक का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में उनके बल्ले से सैकड़ा नहीं निकला है. कोहली ने अपना आखिरी शतक 22 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में जड़ा था. ये एक डे-नाईट टेस्ट मुकाबला था. इसके बाद से विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 70 पारियां खेली हैं पर शतक जड़ने में नाकाम रहे हैं.
अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड की तो पिछले चार इनिंग्स में उन्होंने 104 (नाबाद), 213, 243 और 50 रनों की पारियां खेली हैं. विराट के 100वें टेस्ट के लिए मोहाली में खास तैयारियां की गयी हैं. 50% दर्शकों को भी मैदान में एंट्री की इजाजत दी गयी है. देखना दिलचस्प होगा की 100वें टेस्ट में विराट और कौन से नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं.