DESK : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का शेड्यूल (IPL 2022 Schedule) जारी कर दिया गया है. 26 मार्च से शुरू हो रहे इस लीग के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK Vs KKR) आमने सामने होंगी. पहला मैच मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे से होगी.
IPL 2022 के लीग का आखिरी मैच 22 मई को 7.30 बजे वॉनखेड़े स्टेडियम में ही होगा. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार कुल 12 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे, यानी वो दिन जब एक ही दिन में दो मैच होंगे. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, इस सीज़न का पहला डबल-हेडर मुकाबले 27 मार्च को खेला जाएगा. इस सीजन में बकुल 12 होंगे, क्योंकि दो नई टीमों के जुड़ने से मैचों की संख्या बढ़ रही है.
डबल-हेडर मुकाबले :
27 मार्च (रविवार) | दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, ब्रेबोर्न – सीसीआई, 3.30 बजे पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, डीवाई पाटिल स्टेडियम, 7.30 बजे |
2 अप्रैल (शनिवार) | मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, 3.30 बजे गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, एमसीए स्टेडियम, 7.30 बजे |
9 अप्रैल (शनिवार) | चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, डीवाई पाटिल स्टेडियम, 3.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, एमसीए स्टेडियम, 7.30 बजे |
10 अप्रैल (रविवार) | कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, ब्रेबोर्न – सीसीआई, 3.30 बजे राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स, वानखेड़े स्टेडियम, 7.30 बजे |
16 अप्रैल (शनिवार) | मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स, ब्रेबोर्न – सीसीआई, 3.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, वानखेड़े स्टेडियम, 7.30 बजे |
17 अप्रैल (रविवार) | पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, डीवाई पाटिल स्टेडियम, 3.30 बजे गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, एमसीए स्टेडियम, 7.30 बजे |
23 अप्रैल (शनिवार) | कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, डीवाई पाटिल स्टेडियम, 3.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, ब्रेबोर्न – सीसीआई, 7.30 बजे |
30 अप्रैल (शनिवार) | गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ब्रेबोर्न – सीसीआई, 3.30 बजे राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, डीवाई पाटिल स्टेडियम, 7.30 बजे |
1 मई (रविवार) | दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स, वानखेड़े स्टेडियम, 3.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, एमसीए स्टेडियम, 7.30 बजे |
7 मई (शनिवार) | पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े स्टेडियम, 3.30 बजे लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, एमसीए स्टेडियम, 7.30 बजे |
8 मई (रविवार) | सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, वानखेड़े स्टेडियम, 3.30 बजे चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, 7.30 बजे |
15 मई (रविवार) | चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, वानखेड़े स्टेडियम, 3.30 बजे लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, ब्रेबोर्न – सीसीआई, 7.30 बजे |
आईपीएल सीजन 15 के अधिकतर मैच शाम को 7.30 बजे खेले जाएंगे, जबकि जिस दिन दो मैच होंगे उसदिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे और दूसरा मैच 7.30 बजे होगा. प्लेऑफ मुकाबलों के लिए शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, उसे बाद में जारी किया जाएगा.
इस बार 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत होगी, जबकि 29 मई को फाइनल खेला जाना है. इस बार होने वाले लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. मुंबई में कुल 55 मैच होने हैं, जबकि पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, डीवाई पाटिल मैदान में 20, सीसीआई में 15 मैच खेले जाएंगे. जबकि पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे.
आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल (IPL 2022 Full Schedule) : यहाँ क्लिक करें
बता दें आईपीएल 2022 में 10 टीमें हैं इसलिए टूर्नामेंट के फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है. फॉर्मेट के हिसाब से लीग स्टेज में एक टीम चार विरोधियों के खिलाफ महज 1-1 लीग मैच खेलेगी. वहीं अन्य 5 विरोधियों से वो 2-2 लीग मैचों में भिड़ेगी. हर टीम लीग स्टेज में कुल 14-14 मैच खेलेंगी.
आपको बता दें, सभी टीमें वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलेंगी. वहीं ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी. 10 टीमें कुल 14 लीग मैच खेलेंगी (7 घरेलू मैच और 7 मैच बाहर) उसके बाद 4 प्लेऑफ़ मैच जिसे मिला कर कुल 70 मैच होंगे. प्रत्येक टीम 5 टीमों से दो बार और बाकी 4 टीमों से केवल एक मुकाबला खेलेंगी (केवल 2 घरेलु मैदान और 2 बाहर).