DESK : भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। आज भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं मेहमान टीम सम्मान के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी। भारत ने पहला टी20 पांच विकेट और दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था।
भारत (India) ने जयपुर और रांची में खेले गए शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले दोनों मुकाबलों में एक-एक खिलाड़ी को डेब्यू करते देखा गया था। जयपुर में वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया और अपने करियर की पहली गेंद पर महत्वपूर्ण चौका लगाया।
आज पिछले दोनों मुकाबलों में थोड़ा महंगे साबित हुए दीपक चाहर को आराम देकर इंदौर एक्सप्रेस आवेश खान को भारतीय कैप मिल सकती है। आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले गायकवाड़ को सूर्यकुमार यादव के स्थान पर अवसर दिया जा सकता है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ऋषभ पंत की जगह खेल सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, दीपक चाहर, हर्षल पटेल
न्यूजीलैंड की संभालित प्लेइंग 11 : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने/लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट