DESK : भारत-श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. इस डे-नाईट टेस्ट के दो दिनों में कई रिकॉर्ड्स बन चुके हैं. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस पिंक बॉल टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में है. दूसरे इनिंग में भारत ने 303 रनों पर पारी घोषित की और इसके साथ ही श्रीलंका को 447 रनों का विशाल स्कोर चेस करने को दे दिया.
पिच की बात करें तो चिन्नास्वामी की पिच बॉलर्स के लिए काफी मददगार साबित हुई है. इस टेस्ट के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे जो की एक रिकॉर्ड है. भारत में साल 2006 के बाद यह पहली बार हुआ है जब किसी टेस्ट के पहले दिन इतने विकेट गिरे हो. जहां एक ओर पिच के गेंदबाजों के अनुकूल होने की चर्चा है वहीं दूसरी ओर भारत के बल्लेबाज इस मैच में नए रिकार्ड्स बना रहे हैं.
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कमाल की बल्लेबाजी दिखा रहे हैं. श्रेयस ने पहले इनिंग में 92 रन की पारी खेली जबकि दूसरे इनिंग में 9 चौकों की मदद से 67 रन बनाये. इसके साथ ही अय्यर डे-नाईट टेस्ट की दोनों इनिंग में 50 या उस से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. खास बात ये है की वर्ल्ड क्रिकेट में श्रेयस से पहले ऐसा कारनामा केवल तीन बल्लेबाजों ने ही किया है.
डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+
दोनों पारियों में रन | खिलाड़ी | बनाम | जगह और साल |
87 & 116 | डैरेन ब्रावो | पाकिस्तान | दुबई, 2016 |
130 & 63 | स्टीव स्मिथ | पाकिस्तान | ब्रिस्बेन, 2016 |
143 & 50 | मार्नस लाबुशेन | न्यूजीलैंड | पर्थ, 2019 |
103 & 51 | मार्नस लाबुशेन | इंग्लैंड | एडिलेड 2021 |
92 & 67 | श्रेयस अय्यर | श्रीलंका | बेंगलुरु 2022 |
बुमराह बने विकेटों के सरताज
भारत की पहली इनिंग में जहां बेंगलुरु की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही थी वहीं भारत की बॉलिंग आने पर पेसर्स ने अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया. श्रीलंका की पहली इनिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 5 विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी को 2. इसके अलावा अश्विन ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया.
5 विकेट चटकाते ही बुमराह के नाम साल 2021-2023 की टेस्ट चैम्पियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बन गया है. बुमराह ने अभी तक 38 विकेट चटकाए हैं. खास बात यह है की बुमराह का ये घरलू मैदान पर पहला 5 विकेट हॉल है. जबकि टेस्ट करियर में उनका ये अभी तक का 8वां 5 विकेट हॉल है.
श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 24 रन दिए और पांच विकेट लिए. इस दौरान अपने स्पेल में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर मेडन भी डाले.
टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह के फाइव विकेट हॉल-
1. 27-6 बनाम वेस्टइंडीज़ (किंग्सटन) |
2. 33-6 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न) |
3. 7-5 बनाम वेस्टइंडीज़ (नॉर्थ साउंड) |
4. 24-5 बनाम श्रीलंका (बेंगलुरु) |
5. 42-5 बनाम साउथ अफ्रीका (केपटाउन) |
6. 54-5 बनाम साउथ अफ्रीका (जोहानिसबर्ग) |
7. 64-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम) |
8. 85-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम) |
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट (2021-23) –
जसप्रीत बुमराह- 9 मैच, 38 विकेट |
ओली रॉबिन्सन- 8 मैच, 32 विकेट |
शाहीन शाह आफरीदी- 6 मैच, 31 विकेट |
कगिसो रबाडा- 5 मैच, 30 विकेट |
मोहम्मद शमी- 8 मैच, 30 विकेट |
ऋषभ पंत बने सिक्सर किंग –
एक तरफ जहां श्रेयस और बुमराह अपना जलवा दिखा रहे थे वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी धूम मचाने में पीछे नहीं रहे. पंत ने दूसरी इनिंग में भारत की ओर से अर्धशतक जमाया. खास बात ये है की पंत ने 28 गेंदों में 50 रन जड़ दिए. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला और भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
अगर बात करें टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 की तो भारत की ओर से रन बनाने के मामले में भी ऋषभ पंत नंबर-2 पर चल रहे हैं. लेकिन छक्कों के मामले में वह दुनिया में सबसे आगे हैं. इस चैम्पियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल (KL Rahul) के हैं. राहुल ने 7 मैच में 541 रन बनाए हैं. उनके बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है, जो 9 मैच में 517 रन बना चुके हैं. वहीं, उन्होंने अभी तक 11 छक्के जड़ दिए हैं.
टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के (2021-23) –
• ऋषभ पंत- 11 छक्के |
• श्रेयस अय्यर- 9 छक्के |
• रोहित शर्मा- 5 छक्के |
• मयंक अग्रवाल- 5 छक्के |
• रवींद्र जडेजा- 5 छक्के |