DESK : देश-दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपना पांव पसार रहा है. इसी खतरे के बीच इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें कोलकाता के के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सौरव गांगुली के कोरोना सैंपल को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच की जा सके.
मिली जानकारी के अनुसार, सौरव की टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी. इससे पहले साल की शुरुआत में भी खराब तबीयत होने के कारण सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. जनवरी, 2021 में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था.
सौरव गांगुली को तब एक महीने में दो बार एंजियोप्लास्टी करवानी पड़ी थी. हालांकि, उसके बाद वह ठीक हो गए थे और लगातार काम कर रहे थे. सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने चिंता व्यक्त की है.