16 नंवबर 2020 को ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्टर अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन 9 साल की हो गई हैं। साल 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था। इस खास मौके पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में आराध्या बच्चन राम-सिया का भजन गाती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को Bewitching Bachchans नाम के ट्विटर हैंडल ने साझा किया है। वीडियो में आराध्या बच्चन पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहने हुई हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए Bewitching Bachchans ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे लगता है कि आराध्या बच्चन का यह वीडियो साझा करने का सबसे बेहतर मौका है। दिवाली पर आराध्या ने राम-सिया का भजन गाया। जन्मदिन की बधाई आराध्या।’ सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इसके अलावा महानायक अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी। पोती के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक खास पोस्ट साझा की। इसके साथ ही उन्होंने शुभकामनाएं दीं। अमिताभ बच्चन ने नौवें जन्मदिन पर नौ तस्वीरों का कोलाज बनाया है। इन नौ तस्वीरों में हर साल की आराध्या की एक फोटो है। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे आराध्या, मेरा सारा प्यार तुम्हारा है।‘ साथ ही उन्होंने कई हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए हैं।
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उनके प्रशंसक आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। लाखों लोगों ने इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट किए हैं।
Add Comment