कई बार के हैवीवेट चैंपिंयन, छह बार टैग टीम के विजेता, 2007 में रॉयल रंबल चैंपियन रहे मार्क विलियम कैलवेय ने WWE से संन्यास ले लिया। 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले मार्क विलियम कैलवेय को पूरी दुनिया अंडरटेकर के नाम से जानती है।कला कपडा और लम्बे बाल को तो मानों इन्होने पेटेंट ही करा लिया हो।
डेडमैन’ के नाम से मशहूर अंडरटेकर का एंट्री सांग से ही लोग समझ जाते थे की आज एरिना में धमाल होने वाला है। अब ये धमाल और इनका वो मौत का ताबूत अब शायद कभी नहीं दिख पायेगा। बिग शो, जेबीएल, रिकिसी, केविश नैश, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग सरीखे पूर्व दिग्गज अंडरटेकर के विदाई समारोह में मौजूद थे। दुनियाभर समेत भारत में अंडरटेकर की अपनी अगल फैन फॉलोइंग थी।
बहुत कम खिलाड़ियों को डब्ल्यूडब्ल्यू में अंडरटेकर जैसी लोकप्रियता हासिल हो पाई। अब उनके संन्यास से फैंस को बड़ा झटका लगा है लेकिन फैंस डब्ल्यूडब्ल्यू रिंग में अंडरटेकर द्वारा किए गए कई बेहतरीन प्रदर्शनों के लिए हमेशा उन्हें याद रखेंगे।
Add Comment