संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्टैटिस्टिकल ऑफिसर योजना विभाग, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और सुप्रिनटेन्डेंट (प्रिंटिंग), विधायी विभाग, कानून और न्याय मंत्रालय के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पदों की संख्या
36 पद
पदों का विवरण
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर योजना विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार – 1 पद
अधीक्षक (मुद्रण), विधायी विभाग, कानून और न्याय मंत्रालय- 35 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि— 27 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि— 17 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र को प्रिंट करने की अंतिम तिथि— 18 दिसंबर 2020
आयु सीमा
अधिकतम 30 वर्ष
योग्यता
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।
सुप्रिनटेन्डेंट (प्रिंटिंग)- स्टैटिस्टिकल / ऑपरेशनल रिसर्च / मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स / एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट या इकोनॉमिक्स / मैथमेटिक्स / कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट।
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दिए गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
वेतनमान
सुपरिंटेंडेंट (प्रिंटिंग) – लेवल -7 में पे मैट्रिक्स 7वीं सीपीसी के अनुसार. सामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘बी’ राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय।
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर – पे मैट्रिक्स में लेवल -7
कैसे करे आवेदन
इन पदों पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-No-15-2020-engl_0.pdf
Add Comment