बिहार सरकार के राज्य स्वास्थ्य समिति (एसएचएसबी, एनएचएम) ने जिला आशा ट्रेनरों के पद पर 500 वैकेंसी निकाली हैं।
पदों की संख्या
आशा ट्रेनरों
पदों का विवरण
500 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2020
आयु सीमा
25 वर्ष से 60 वर्ष (आयु की गणना 1 सितंबर 2020 से की जाएगी।)
योग्यता
ANM / GNM में डिप्लोमा व 2 साल का अनुभव या BAMS / BUMS / BHMS की डिग्री व दो साल का अनुभव या पब्लिक हेल्थ/सोशल वर्क/सोशल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
चयन प्रक्रिया
आवेदकों की योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। इसमें 100 में से मार्क्स दिए जाएंगे। एकेडमिक क्वालिफिकेशन से 50 मार्क्स तय किए जाएंगे। 25 मार्क्स अनुभव से होंगे। महिलाओं को 10 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे। रिटायर स्टाफ नर्स/नर्स/सिस्टर ट्यूटर को भी 10 मार्क्स का फायदा होगा। कंप्यूटर सर्टिफिकेट जिसके पास होगा, उसे 5 मार्क्स दिए जाएंगे।
चयनित अभ्यर्थियों का टीओटी (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर) कराया जाएगा। जिला आशा ट्रेनरों का फाइनल चयन टीओटी में प्राप्त मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद पास अभ्यर्थियों से जिलों में ट्रेनिंग कराई जाएगी और ट्रेनिंग के बाद उनका भुगतान संबंधित जिला द्वारा एनएचएम, भारत सरकार के नियमों के अनुसार किया जाएगा।
कैसे करे आवेदन
इन पदों के लिए पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
आधिकारिक वेबसाइट
http://statehealthsocietybihar.org/index.html
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
http://164.100.130.11:8092/shs/application/ToR%20of%20District%20ASHA%20Trainer.pdf
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
https://shsb17.azurewebsites.net/index_controller_SHSB17/register#no-back-button
कृपया विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।
Add Comment