दिल्ली में सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर के पदों के लिए हाल ही में जारी पदों की भर्ती विज्ञापन के अनुसार टीजीटी, पीजीटी, काउंसलर और स्पेशल एजुकेशन शिक्षक के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो रही है।
पदों का विवरण
➮टीजीटी मैथ
➮टीजीटी साइंस
➮टीजीटी इंग्लिश
➮टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर
➮पीजीटी मैथ
➮पीजीटी इंग्लिश
➮पीजीटी फिजिक्स
➮पीजीटी बॉयोलॉजी
➮पीजीटी केमिस्ट्री
➮पीजीटी कॉमर्स
➮पीजीटी इकनॉमिक्स
➮एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (इवीजीसी)
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 1 दिसंबर 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 10 दिसंबर 2020
योग्यता
सभी पदों के लिए योग्यता अलग- अलग रखा गया है, इसलिए अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखें ।
वेतनमान
➮पीजीटी और इवीजीसी – 1445 रुपये प्रतिदिन
➮स्पेशल एजुकेशन समेत सभी विषयों के लिए टीजीटी – 1403 रुपये प्रतिदिन
कैसे करे आवेदन
आवेदन के इच्छुक लोग को ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
http://www.edudel.nic.in/welcome.htm
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
http://www.edudel.nic.in/upload/upload_2019_20/836_dt_25112020.pdf
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
http://www.edudel.nic.in/GTR/GT/GTApplication1415.aspx
कृपया विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।
Add Comment