अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने ग्रुप ए (नॉन-फैकल्टी), बी और सी में कुल 214 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एम्स भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया कल, 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है जो कि 19 नवंबर तक चलेगी। एम्स ने ग्रुप ए, बी और सी में विज्ञापित सभी पदों के लिए एक-बराबर आवेदन शुल्क निर्धारित किया है।
पदों की संख्या
214 पद
पदों का विवरण
वेटनरी ऑफिसर – 1 पद
केमिस्ट – 2 पद
क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट / सायकोलॉजिस्ट – 1 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 4 पद
साइंटिस्ट I – 16 पद
साइंटिस्ट II – 10 पद
साइंटिस्ट II – 8 पद
साइंटिस्ट-II (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) – 2 पद
सीनियर केमिस्ट – 1 पद
सीनियर टेक्निकल एडिटर – 1 पद
वेलफेयर ऑफिसर – 1 पद
असिस्टेंट डायटीशियन – 10 पद
ओप्थाल्मिक टेक्निशियन ग्रेड I – 4 पद
लाइब्रेरियन ग्रेड III – 3 पद
असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर – 1 पद
स्टेटिस्टिक्स असिस्टेंट – 4 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (ईएनटी) – 2 पद
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट / ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 33 पद
टेक्निशियन (रेडियो थेरेपी) ग्रेड II – 3 पद
दाता आयोजक – 1 पद
फिजिकल इंस्ट्रक्टर – 2 पद
स्टोर कीपर (ड्रग्स) – 2 पद
प्रोग्रामर– 2 पद
जूनियर इंजीनियर (ए / सी एंड रेफरी) – 2 पद
टेक्निशियन (रेडियोलॉजी) – 4 पद
वोकेशनल काउंसलर – 3 पद
बेरिएट्रिक को-ऑर्डिनेटर – 1 पद
जेनेटिक काउंसलर– 1 पद
वर्क शॉप असिस्टेंट – 7 पद
डेंटल टेक्निशियन ग्रेड II – 3 पद
वर्कशॉप टेक्निशियन ग्रेड II – 4 पद
ड्राईवर जनरल ग्रेड– 10 पद
रिसेप्शनिस्ट – 13 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 10 पद
जूनियर फोटोग्राफर – 5 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (कैफेटेरिया) – 3 पद
जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 32 पद
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III – 1 पद
टेक्निशियन (टेलीफोन) ग्रेड IV – 1 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 21 अक्टूबर 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 19 नवंबर 2020
आयु सीमा / योग्यता
आयु सीमा एवं योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गयी है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कैसे करे आवेदन
एम्स ने ग्रुप ए, बी और सी में विज्ञापित सभी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को एम्स भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही ‘इंपॉर्टेंट एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर मांगी गयी जानकारी को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://www.aiims.edu/images/pdf/recruitment/advertisement/rectt-17-10-20.pdf
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
Add Comment