भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विज्ञापन संख्या CRPD / SCO / 2020-21 / 26, CRPD / SCO / 2020-21/25, सीआरपीडी / एससीओ-डीपीओ / 2020-21 / 23, सीआरपीडी / एससीओ / 2020-21 / 22 और सीआरपीडी / एससीओ / 2020-21 / 24 के तहत स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फैलोशिप के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.
पदों की संख्या
92 पद
पदों का विवरण
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (बैकलॉग) – 11 पद
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (करंट) -17 पद
मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट) – 5 पद
डाटा ट्रेनर- 1 पद
डाटा ट्रांसलेटर- 1 पद
सीनियर कंसल्ट एनालिस्ट – 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्कीटेक्चर) – 1 पद
पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप – 5 पद
डाटा सिक्योरिटी ऑफिसर- 1 पद
डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) – 11 पद
मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) -11 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) – 5 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल- III) – 5 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल- II) – 5 पद
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल- II) – 3 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल- III) – 2 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल- II) – 2 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल- II) – 1 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल- III) – 4 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 8 अक्टूबर 2020
आयु सीमा
25 वर्ष से 55 वर्ष
सभी पदों के लिए अलग अलग हैं
योग्यता
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (बैकलॉग) – ग्रेजुएट.
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (करंट) -एमबीए / पीजीडीएम या पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट की डिग्री और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में विषयों में बीई / बीटेक.
डेटा सिक्योरिटी अधिकारी-: ग्रेजुएट या इसके समकक्ष.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।
कैसे करे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से आवेदन जमा कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings
कृपया विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।
Add Comment