ओडिशा वन विकास निगम लिमिटेड (OFDC) ने जूनियर अकाउंटेंट (अकाउंट्स असिस्टेंट) / ऑडिटर, लोअर डिवीजन असिस्टेंट और एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (जूनियर स्टेनोग्राफर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पदों की संख्या
146 पद
पदों का विवरण
जूनियर अकाउंटेंट (एकाउंट्स असिस्टेंट) – ऑडिटर – 58 पद
लोअर डिवीजन असिस्टेंट – 72 पद
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (जूनियर स्टेनोग्राफर) – 16 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 27 अक्टूबर 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 12 नवंबर 2020
आयु सीमा
21 से 32 वर्ष
योग्यता
जूनियर अकाउंटेंट (एकाउंट्स असिस्टेंट) – ऑडिटर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट या के समकक्ष योग्यता. 2 वर्षो का कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव होने के साथ एकाउंट्स-सॉफ्टवेयर पर काम करने में सक्षम होना चाहिए.
लोअर डिवीजन असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट एवं 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
वेतनमान
जूनियर अकाउंटेंट (एकाउंट्स असिस्टेंट) – ऑडिटर – रु. 16,880 / –
लोअर डिवीजन असिस्टेंट – रु. 8880 / –
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (जूनियर स्टेनोग्राफर) – रु. 9500 / –
चयन प्रक्रिया
चयन 200 अंकों के एक लिखित परीक्षा (CBT मोड में MCQ प्रकार) और 50 अंकों के व्यावहारिक कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करे आवेदन
योग्य उम्मीदवार वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट
https://www.odishafdc.com/default.php
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://www.odishafdc.com/UploadWhatNew/Detail_Advertisement_20.pdf
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
https://www.odishafdc.com/career-ofdc.php
कृपया विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।
Add Comment